प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की शिकायतें एडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।
समाधान दिवस में पहुंचे कई फरियादी
एडीएम सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में शहाबपुर गांव के विनय शुक्ला ने दरवाजे के सामने लगाए गए खड़ंजा को उखाड़कर अवैध कब्जे की शिकायत की। ढिकुही गांव के लाल सरोज ने मारपीट के मामले में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। तिवारीपुर के श्रीकृष्ण सोनकर ने उधारी न देने पर मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने की शिकायत की।
समाधान दिवस में आए 142 प्रार्थना पत्र आए
शेरगढ़ ताजपुर के विपिन द्विवेदी ने जोरई का पुरवा पिंगरी गांव के युवक से उधारी न मिलने की शिकायत की। इसके अलावा राजस्व, पुलिस, विकास, बिजली, सिंचाई आदि विभागों के 142 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें चार का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान एएसपी रोहित मिश्रा, एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, सीओ अर्जुन सिंह, बीडीओ प्रतीक सिंह, अर्पणा सैनी, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.