अनुसूचित जाति जनजाति की विशाल रैली का होगा आयोजन:अजाजजा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया रैली में आने का निमंत्रण

प्रतापगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर में 2 अप्रैल को मानसरोवर में आयोजित होने वाली अनुसूचित जाति जनजाति की विशाल रैली का निमंत्रण देने के लिए शनिवार को राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी प्रतापगढ़ पहुंचे। यहां पर उन्होंने समाज के लोगों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

परिषद के प्रदेश प्रवक्ता बिहारीलाल सोलंकी ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को जयपुर के मानसरोवर में परिषद की ओर से प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए प्रतापगढ़ पहुंचे परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा का सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मीणा ने कहा कि संगठन बाबा साहब अंबेडकर के 3 सूत्रीय प्रकल्प को आगे बढ़ा रहा है। पहला समाज को शिक्षित बनाएंगे दूसरा शिक्षित बनकर संघर्ष करेंगे और तीसरा संघर्ष करके अपने अधिकारों को हासिल करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार एससी एसटी वर्ग के लिए कई योजनाएं तो बना रही है लेकिन धरातल पर लोगों को उनका लाभ नहीं मिल रहा है, सरकार उचित कार्यवाही कर लोगों तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष पद पर साखथली खुर्द सरपंच रामलाल मीणा का मनोनयन किया गया। मीणा शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे, आगामी दिनों में प्रतापगढ़ में परिषद का जिला सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।