सड़क दुर्घटना:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, दो घायल

प्रतापगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के रामपुरिया मार्ग पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

देवगढ़ थाना अधिकारी छबिलाल ने बताया कि सुहागपुरा थाना क्षेत्र के करौली गांव निवासी देवीलाल मीणा और राजू बाइक से नोत के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामपुरिया जा रहे थे। इनके साथ दूसरी बाइक पर कमलेश और शांतिलाल मीणा भी चल रहे थे। तभी तेज गति से आ रही एक कार ने ओटवाड़ा स्कूल के पास दोनों बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान देवीलाल (32) व राजू (28) की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिए। फरार कार चालक की भी तलाश जारी है।