बंधन बैंक कर्मी से लूट मामले के फरार अप्राथमिकी अभियुक्त गौरव यादव को गुप्त सूचना पर शनिवार को रानीगंज पुलिस ने भरगामा थाना क्षेत्र में जेवीसी नहर के समीप से भरगामा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि रानीगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 296/18 में शामिल छह अपराधकर्मी में पांच अपराध कर्मियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें एक अपराधी गौरव यादव फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए रानीगंज पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। ज्ञात हो कि बंधन बैंक कर्मी ताराबाड़ी निवासी अमर कुमार पासवान बीते 18 सितंबर 2018 डीबीओ रितेश कुमार व राजकुमार के साथ जगता पलार टोला खरसाही से बैंक का रुपया कलेक्शन कर दो बाइक से लौट रहा था। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति आगे से घेर लिया। इसके बाद पिस्तौल के बल पर तान कर बदमाशों ने 34 हजार रुपये छीन लिया। इस लूटकांड में पूर्व में नरपतगंज के रंजन यादव, छोटू उर्फ हसीब, कन्हेली के बिपिन यादव, घरबंधा के सुबोध यादव, और बगुलाहा के रणवीर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.