जिला का पहला मॉडल थाना रानीगंज थाना का नवनिर्मित भवन का एसपी अशोक कुमार सिंह ने फीता काट शुभारंभ किया। थाना के नए भवन में प्रवेश से पूर्व रानीगंज पुलिस के द्वारा पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराया गया। मॉडल थाना भवन के साथ साथ पदाधिकारियों के आवास हेतु दो भवन, थाना के वाहन चालक के लिए एक भवन का भी निर्माण करवाया गया है। मौके पर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार,फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर श्यामसुंदर राय,थानाध्यक्ष कौशल कुमार, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, उपप्रमुख कलानंद सिंह,मुखिया प्रतिनिधि मो.बसीरुद्दीन, मो. सुखानु ,भाजपा नेता कृष्ण कुमार सैनानी, मुखिया चंदन साह, संवेदक श्रवण कुमार, पवन देव,चीकू यदुवंशी,सूरज देव,सहित पुलिस पदाधिकारी किंग कुंदन, रौनक सिंह,विकास कुमार, मनोज सिंह, बांके बिहारी सिंह,हृदय नारायण सिंह, दरोगा कृष्णदेव सिंह,दरोगा विनय कुमार, मुंशी दयानंद भगत, प्रशिक्षु दारोगा पूनम कुमारी,लाली कुमारी सहित बौसी, भरगामा आदि जगहों के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.