रविवार की देर रात्री रानीगंज सरसी मार्ग वायएनपी महाविद्यालय के समीप बाेलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि मधेपुरा जिला सिंघेश्वर निवासी 35 वर्षीय कुंदन कुमार पासवान पिता शंभू पासवान रानीगंज में अपने रिश्तेदार गौतम पासवान के यहां रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां से वह देर रात्री बोलेरो से गौतम पासवान को साथ लेकर रानीगंज सरसी मार्ग होते हुए मेलेनिया बनमनखी जा रहे थे। इसी दौरान महाविद्यालय के समीप तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद गश्ती पुलिस ने इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में दोनों को अररिया रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान कुंदन की मौत हो गई। वहीं गम्भीर हालत में 19 वर्षीय किशोर गौतम को अररिया से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।
सड़क दुर्घटना में 4 घायल दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल
रानीगंज | सोमवार को रानीगंज- सरसी मार्ग रानीगंज थाना क्षेत्र के हीरानगर नगर के समीप फारबिसगंज थाना से एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर ले जाने के दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर हीरानगर के समीप पलट गया। जिसमें फारबिसगंज कमताहा निवासी मृतका के परिजन अवध ऋषदेव,लक्ष्मण ऋषदेव व थाना के पुलिस रौशन कुमार व श्रवण कुमार व दो चौकीदार प्रमोद पासवान व डोमन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.