बारा में अस्पताल से किशोरी के अपहरण का प्रयास:रेलवे स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में मिली किशोरी, जांच में जुटी पुलिस

बारा8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बारा में अस्पताल में आई किशोरी का एक महिला ने अपहरण का प्रयास किया। किशोरी रेलवे स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा सब्जी मंडी के बगल स्थित जोहरा हॉस्पिटल का है। मेजा थाना क्षेत्र के ओनउर गांव के रहने वाले रमेश निषाद अपने बीमार बेटे का इलाज कराने के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।

रात में परिजनों के साथ सोई थी किशोरी

बीमार भाई की इलाज के दौरान उसकी देखभाल करने के लिए माता-पिता के साथ छोटी बहन भी आई थी। देर रात्रि में हॉस्पिटल के सामने बरामदे में माता-पिता के साथ किशोरी भी सोई थी। तड़के 3:00 बजे के आसपास पिता की नींद खुली तो बेटी को अपने बगल में नहीं पाया। पिता रमेश निषाद के द्वारा बताया गया कि रात में उनकी बेटी शौचालय में गई थी। इसके वापस नहीं लौटी।

किशोरी के न मिलने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे। जसरा गांव के रहने वाले आद्या प्रसाद ने बताया कि वह सुबह शौच के लिए निकले थे। इस दौरान जसरा रेलवे स्टेशन के पास एक महिला के बगल में बेहोशी की हालत में बैठी किशोरी को देखा। उन्होंने महिला को आवाज दी तो वह किशोरी को छोड़कर वहां से भागने लगी। इस पर शक होने पर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजन

किशोरी के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए और युवती की पहचान अपनी बेटी दीपिका निषाद की रूप में की। बेहोशी की हालत में जहां इलाज के लिए जोहरा हॉस्पिटल लाया गया। कुछ ही समय में किशोरी को होश आया।

बारा में किशोरी के अपहरण के प्रयास के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस।
बारा में किशोरी के अपहरण के प्रयास के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस।

बारा में किशोरी के अपहरण के प्रयास के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस।
बारा में किशोरी के अपहरण के प्रयास के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस।

पुलिस को किशोरी ने बताया कि वह जैसे ही बाथरूम से बाहर निकली एक महिला द्वारा उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया। उसके बाद उसे पता नही लगा कि वह जसरा स्टेशन के पास कैसे पहुंच गई। घूरपुर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल ही गौहनिया चौकी प्रभारी ताराचंद को पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए गए। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी जांचने के लिए कहा गया।