प्रयागराज में किसानों के धान का पैसा दबाकर बैठा कारोबारी:नाराज किसानों ने पुलिस से की शिकायत, कार्रवाई और भुगतान कराने की मांग की

करछना11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रयागराज जिले के करछना तहसील में विभिन्न गांव के दो दर्जन से ज्यादा किसानों से तकरीबन 25 लाख रुपए के धान खरीदने वाला कारोबारी पैसा देने में आनाकानी कर रहा। जिससे परेशान किसान और कारोबारी के पार्टनर ने 14 मार्च की शाम नैनी कोतवाली में नामजद तहरीर दी है।

आरोप लगाया है कि कारोबारी ने एक चेक भी दिया था। लेकिन उसमे एकाउंट नंबर ही नहीं है। किसानों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी फसल का पैसा दिलाने की गुहार लगाई है।

नैनी कोतवाली क्षेत्र नीबी गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि वह अपने परिचित अनुज कुमार पांडे पुत्र अरुण कुमार पांडे निवासी विवेक नगर, चक भटाई, नैनी के साथ पार्टनरशिप में धान खरीद कर बेचने का कारोबार करते हैं। विनोद ने अपने परिचितों के माध्यम से पिछले दिनों अनुज कुमार पांडेय को करछना के फतेहपुर गांव निवासी धीरेंद्र सिंह, अनुराग चतुर्वेदी, आकाश मिश्रा, उमाकांत मिश्रा, बरौली कला निवासी राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, राणा सिंह, हर्रई निवासी दयाशंकर गौड़, सत्यम कुमार समेत तकरीबन एक दर्जन लोगों से करीब 25 लाख रुपए का धान खरीद लाया था। अनुज पांडेय ने किसानों को आश्वासन दिया था। कि धान बेचकर वह सभी का पैसा चुका देंगे। धीरेंद्र सिंह ने उक्त किसानों के साथ मिलकर 14 मार्च की शाम को नैनी कोतवाली और करछना थाने में कारोबारी के खिलाफ तहरीर दी।

कारोबारी पार्टनर विनोद कुमार का कहना है कि उन्हें भी पांच लाख रुपए का चेक मिला था। लेकिन पैसा नहीं मिला। पुलिस से गुहार लगाई कि किसानों का पैसा दिलाया जाए। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

किसान धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अनुज ने जनवरी महीने में किसानों से धान खरीदा था। 15 दिन के भीतर पैसे देने के लिए कहा था। लेकिन 15 मार्च आ गया। अभी तक एक भी किसान का पैसा नहीं दिया। कुछ लोगों को दो-दो लाख रुपए का चेक दिया था। लेकिन उसमें अकाउंट नंबर ही नहीं लिखा था। जिसमें हम लोग चेक लगा भी नहीं पाए।

खबरें और भी हैं...