करछना में पिकअप की टक्कर से होमगार्ड की मौत:बेटी गंभीर रूप से घायल, बाइक से बाजार जाते समय हुआ हादसा

करछना (प्रयागराज)9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रयागराज के गंगानगर की फाफामऊ थाना अंतर्गत शिवपुर नाले के पास पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई। उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। पिकअप वाला मौके से भाग निकला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा है। जहां से उसे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मृत होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

मामला गंगानगर के होलागढ़ थाना अंतर्गत शाहपुर दहियावां गांव का है। यहां के रहने वाले शिव प्रसाद मौर्य (55) प्रयागराज शहर में होमगार्ड थे। उनके बेटे अंकित मौर्या के मुताबिक, शिव प्रसाद मौर्य ट्रैफिक पुलिस लाइन में ड्यूटी करते थे। घर से अप डाउन करते थे। मंगलवार को सुबह 9:30 बजे वह मोटरसाइकिल से छोटी बहन रंजना मौर्या (20) को लेकर तेलियरगंज आ रहे थे। तेलियरगंज में रंजना को अंकित के पास फोन कर शिव प्रसाद मौर्य अपनी ड्यूटी पर जाने वाले थे।

घटनास्थल पर हादसे के बाद काफी भीड़ जमा हो गई थी।
घटनास्थल पर हादसे के बाद काफी भीड़ जमा हो गई थी।

युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया
फाफामऊ थाना क्षेत्र के शिवपुर नाला के पास एक पिकअप वाले ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गए। उनके सिर में चोट लगी। रंजना भी सड़क पर गिरी। वह भी घायल हो गई। हादसे के बाद पिकअप वाला मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस पहुंची और दोनों लोगों को अस्पताल ले गई। जहां शिवप्रसाद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, रंजना की हालत गंभीर बताते हुए शहर के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी फाफामऊ ने बताया कि होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। एक्सीडेंट करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...