कोरांव प्रयागराज विकासखंड कोरांव के मिश्रपुर गांव में कलश यात्रा निकालकर सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया ।कलश यात्रा बढ़वारी स्थित भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर सोमनाथ से मुख्य श्रोता नेब्बू लाल मिश्र एवं उनकी धर्मपत्नी सरस्वती मिश्र के निज निवास मिश्रपुर गांव में डीजे के धुन पर आकर स्थापित की गई। भागवत कथा की रसधार नैमिशरण सीतापुर से पधारे पंडित प्रद्युम्न मिश्र के मुखारविंद से बहेगी।
कथा में गुरु महाराज की गद्दी पर बिहार से पधारे प्रभात मिश्रा आसीन होकर अपने समस्त शिष्यों को आशीर्वचन से पुण्य का भागीदार बनाने का काम करेंगे। पीले वस्त्रों में 11 कन्याओं द्वारा सिर पर रखें कलश यात्रा अत्यंत मनोहारी प्रतीत होती दिखाई पड़ रही थी । जिस समय कलश यात्रा निकाली गई डीजे की धुन पर लोग जयकारा लगाते हुए कलश लिए हुए कन्याओं के पीछे पीछे भगवान का नाम लेते हुए चले जा रहे थे ऐसे मनोहारी दृश्य को देखकर सभी भक्तों का मन आकर्षित हो जाता है ।निश्चित रूप से यह दृश्य बड़ा ही शोभायमान था।कथा पुरोहित के रूप में पंडित शिवकुमार तिवारी हैं। इस दौरान मुख्य रूप से कन्हैयालाल मिश्र, हरिशंकर मिश्र ,रामायण प्रसाद मिश्र ,राजेश मिश्र ,अखिलेश मिश्र ,रजनीश मिश्र, अवनीश मिश्र, धनेंद्र मिश्र, अनिल मिश्र, सुनील मिश्र ,मंगला प्रसाद मिश्र, गुलाब शंकर मिश्रा,अतुल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.