मेजा कोतवाली क्षेत्र के बिजौरा गांव में सोमवार रात पति के शराब पीकर तांडव करने पर पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पत्नी की हालत गंभीर है, उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया है।
मामला मेजा थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव का है। यहां पर रविवार रात तकरीबन 11 बजे शराब के नशे में पति का पत्नी से विवाद हो गया। दोनों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई। वहीं शराबी पति की पिटाई से आक्रोशित एवम रहन सहन से ऊबकर पत्नी ने दरवाजा बंद कर कमरे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। थोड़ी देर बाद महिला ने दरवाजा खोला और बाहर आई। तभी महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। मामले को लेकर परिजनों में दहशत फैल गई।
आनन फानन में परिजन महिला को रामनगर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने घण्टों तक प्राथमिक उपचार किया। लेकिन हालात बिगड़ती देख डॉक्टरों ने महिला को इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा शहर के निजी अस्पताल में महिला को दाखिल कराया गया है। जहां महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है। महिला के परिजन सदमे में पड़े हुए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.