प्रयागराज में भाजपा के खाते में आईं 11 सीटें:10 पर सपा ने हासिल की जीत, दो ब्लाकों में निर्दलीय उम्मीदवारों का परचम

प्रयागराज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
चुनाव के दौरान हंगामा कर रहे लोगों को समझाती पुलिस। - Dainik Bhaskar
चुनाव के दौरान हंगामा कर रहे लोगों को समझाती पुलिस।

संगम नगरी प्रयागराज में ब्लाक प्रमुख पद पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद से कम सीटें मिली हैं। जनपद में कुल 23 सीटों में से भाजपा के खाते में सिर्फ 11 ही गई हैं। 10 ब्लाकों में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी जीत का परचम लहराया है तो दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

प्रयागराज में कुल 23 ब्लाक हैं। इनमें से दो ब्लाकों कौंधियारा से इंद्रनाथ और प्रतापपुर से शैलेश कुमार यादव निर्विरोध चुने गए थे। इसके बाद शनिवार की सुबह 11 बजे से मतदान हुआ। मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई। शाम चार बजे से रुझान आने शुरू हो गए थे। छह बजे तक ज्यादातर सीटों के परिणाम आ गए। भाजपा के 11 प्रत्याशियों ने ब्लाक प्रमुखी जीती, जबकि सपा के 10 प्रत्याशियों ने चुनाव जीत लिया। दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी विजय हासिल की।

इन सीटों पर भाजपा ने मारी बाजी

मेजा, बहादुरपुर, सैदाबाद, सोरांव,मांडा,प्रतापपुर, फूलपुर,शंकरगढ़, होलागढ़, सहसों, भगवतपुर।

सपा ने यहां से जीता चुनाव

उरूवा, कोरांव, जसरा, कौंधियारा, करछना,मऊआइमा, धनुपुर, कौड़िहार,चाका,श्रूंगवेरपुर।

निर्विरोध

कौंधियारा, प्रतापपुर।

ब्लाक वाइज ये रहा चुनाव परिणाम

ब्लाक

विजयी प्रत्याशी

पार्टी

कुल मत

मेजागायत्री देवीभाजपा99/75
उरूवाआरती देवीसपा102/66
बहरियायोगेश पांडेयनिर्दलीय115/62
कोरांवमुकेश कुमारसपा158/130
जसराअजीत सिंह पप्पूसपा89/44
बहादुरपुरअरुणेंद्र यादवभाजपा92/50
सैदाबादराजेंद्र सिंहभाजपा127/58
कौंधियाराइंद्रनाथ मिश्रासपानिर्विरोध
करछनासराजसपा118/77
मऊआईमाअफसरून निशासपा92/48
धनुपुरज्योति यादवसपा116/61
कौड़िहारमोहम्मद मुजफ्फरसपा48/25
सोरांवप्रदीप कुमारभाजपा74/46
हंडियामहेंद्र कुमार सिंहनिर्दलीय106/56
मांडाप्रगति सिंहभाजपा90/68
प्रतापपुरशैलेश कुमार यादवभाजपानिर्विरोध
फूलपुरविपेंद्र सिंहभाजपा88/62
शंकरगढ्निर्मला देवीभाजपा85/70
चाकाअनिल कुमार सिंहसपा32 /29
होलागढ़राम फकीरभाजपा72/58
सहसोंगीता सिंहभाजपा52 /27
श्रृंगवेरपुरकल्पना पांडेयसपा65/51
भगवतपुरमालती देवीभाजपा71/60
खबरें और भी हैं...