प्रयागराज में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। यही कारण है कि पिछले सात दिनों कोरोना मरीजों के सभी रिकार्ड टूट गए हैं। एक सप्ताह में जनपद में कुल 408 कोरोना के नए मरीज मिल चुके हैं। सिर्फ शुक्रवार को कोरोना 118 मरीजों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। राहत की बात तो यह है कि एक भी मरीज की जान नहीं गई है महज आठ मरीज एसआरएन अस्पताल की आइसीयू में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिन भर में 7895 सैंपलों की जांच की गई।
सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 424
डॉ. गौरव के मुताबिक, प्रयागराज में अब सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 424 हो गई है। इसमें आठ मरीजों को छोड़ कर बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं। दिन भर में किसी भी मरीज को अस्पताल से न तो डिस्चार्ज किया गया है और न ही होम आइसोलेशन से किसी मरीज काे बाहर निकाला गया है।
इन क्षेत्रों में मिले हैं कोरोना के नए मरीज
सिविल लाइंस, सुलेम सराय, लालगोपालगंज, नवाबगंज, धूमनगंज, सलोरी, सोरांव, मोहत्सिमगंज, नैनी, नेवादा, रेलवे कालोनी, अशोक नगर, मीरापुर, अल्लापुर, करेली, कटरा, मेजा, झलवा, राजरूपपुर, बैरहना, राजापुर, कीडगंज, तेलियरगंज, ममफोर्डगंज, करैलाबाग व रसूलाबाद।
एक सप्ताह में इस तरह बढ़ा मरीजों का ग्राफ
एक जनवरी : 20 मरीज
दो जनवरी : 19 मरीज
तीन जनवरी : 14 मरीज
चार जनवरी :31 मरीज
पांच जनवरी : 136 मरीज
छह जनवरी : 70 मरीज
सात जनवरी : 1185
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.