प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत प्रयागराज में 20 हजार अंत्योदय राशन कार्डधारकों को इस योजना से जोड़ा गया है। अब यह लाभार्थी भी पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज सरकारी व चिह्नित निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। इसके पहले सिर्फ उन्हीं लोगों काे इस योजना का लाभार्थी बनाया गया था जो 2011 की जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे थे। 2022 के चुनाव के पहले ही सरकार ने अंत्योदय कार्डधारकों को भी इस योजना में शामिल कर लिया है। जनपद में मौजूदा समय में 13.50 लाख लाभार्थी हैं।
चार लाख लोगों का बन चुका है गोल्डन कार्ड
एसीएमओ व आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश चन्द्र पांडेय ने बताया कि जनपद में कुल 13,50350 लोग आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं। इसमें करीब 80 हज़ार अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार हैं। इन परिवारों में करीब दो लाख पैंसठ हज़ार लोग इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी हैं। अब तक 3,69758 लाख आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से संब जनपद में कुल 174 अस्पताल हैं। इनमें 22 सरकारी व 142 निजी अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में 23 सितंबर 2018 से 29 सितंबर 2021 तक 24 करोड़ रुपए तक का निश्शुल्क इलाज लाभार्थियों का हुआ है। जनपद के 24,758 लोग इलाज के माध्यम से योजना का लाभ ले चुके हैं।
इस तरह से बनवा सकते हैं कार्ड
डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि जिनके पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की ओर से योजना संबंधी पत्र आया है या वह अन्त्योदय कार्ड धारक हैं तो अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड सभी कॉमन सर्विस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर व गाँव की आशा, राशन देने वाले कोटेदार या आरोग्य मित्र से भी लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कह सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारक देश भर में योजना से आबद्ध किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड पूरी तरह निश्शुल्क है इसलिए किसी को किसी भी प्रकार आ अन्य भुगतान न करें। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 14555 पर संपर्क कर सकते हैं
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.