प्रयागराज में मिले TB के 240 नए मरीज:13 लाख घरों में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदिग्ध मरीजों के लिए सैंपल

प्रयागराज11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
संदिग्ध मरीजों के बलगम की जांच में मरीजों की हुई पुष्टि। - Dainik Bhaskar
संदिग्ध मरीजों के बलगम की जांच में मरीजों की हुई पुष्टि।

प्रयागराज में TB (क्षय रोग) मरीजों को चिह्नित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। 20 फरवरी से शुरू हुआ यह अभियान पांच मार्च तक चला। इसमें टीबी के 240 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनकी पूरी सूची बनाते हुए इनका इलाज शुरू करा दिया है। एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के दौरान कुल जनसंख्या की 20% आबादी को लक्ष्य बनााकर चलाया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि अभियान के दौरान 13,68125 घरों में 3647 लोगों के बलगम की जांच की गई। इसमें टीबी के नए 160 मरीज तथा 80 मरीज एक्स-रे की जांच में पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि देश समेत जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए अधिकाधिक लोगों की जांच का लक्ष्य है। इसे निरंतर क्रियावान के लिए हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस भी मनाया जाता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मिले हैं मरीज

डॉ. तिवारी ने बताया कि अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी मरीजों की संख्या ज्यादा मिली है। जिला क्षय रोग केंद्र (डीटीसी) में 8 , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया में 6, चाका में 3, बनी में 9, धनुपुर में 11, जसरा में 10, कौडिहार में 5, कौंधियारा में 7, मऊआइमा में 18, प्रतापपुर में 3, रामनगर में 6, सैदाबाद में 9, हड़िया में 11, करछना में 11, खीरी में 6, कोरांव में 9, शंकरगढ़ में 13, मांडा में 9, मेजा में 12, होलागढ़ में 5, फूलपुर में 4, सोरांव में 13, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कीटगंज में 3, दारागंज में 3, सुलेमसराय में 7, जीटीबी नगर में 3, अरैल नैनी में 5, अंदावा में 5, लालगोपालगंज में 10, असरावल कला में 4, गौस नगर में 4, नारी बारी में 3, मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में 3, एसआरएन अस्पताल 3 मरीज पाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...