प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले के चौथे स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आज बसंत पंचमी के मौके पर यहां दूर दराज से आए श्रद्धालु मां गंगा-युमना और सरस्वती की धारा में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। भोर से ही संगम नोज समेत आस पास के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। ठंड के बावजूद इन श्रद्धालुओं पर कोई असर नहीं दिख रहा तभी तो यहां दूर दूर के श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। चुंगी से लेकर संगम तट तक श्रद्धालुओं का पैदल ही आवागमन देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन श्रद्धालुओं में मां गंगा के प्रति किस तरह की आस्था है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है हालांकि भीड़ ज्यादा होने की वजह से कोविड-19 का पालन होना मुश्किल रहा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के मुताबिक, सुबह आठ बजे तक संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब 2.5 लाख तक पहुंच चुकी थी। अभी पूरे दिन स्नान ध्यान का कार्यक्रम यहां जारी रहेगा।
शहर में भारी वाहनों के लिए नो इंट्री
बसंत पंचमी स्नान पर्व के कारण शहर में बाहर से आने वाले भारी वाहनों पर नो इंट्री लागू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है। भारी कामर्शियल वाहनों का अंतर्जनपदीय डायवर्जन चार फरवरी को रात नौ बजे से छह फरवरी तक प्रभारी रहेगा। इसी तरह जनपदीय सीमा के अंदर कामर्शियल व भारी वाहनों को शहरी क्षेत्र की ओर से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह चार फरवरी की रात नौ बजे से छह फरवरी की रात लागू रहेगा।
यह है नो इंट्री प्वाइंट
पुलिस चौकी बमरौली, सहसो चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाई पास, नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.