माफिया अतीक अहमद भले ही साबरमती के जेल में कैद हो लेकिन उसकी मुश्किलें अभी कम नहीं हो रही हैं। एक तरफ जहां अतीक की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया वहीं अब उसके करीबी लोगों की अवैध संपत्तियों पर भी जिला प्रशासन और PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) की नजर है। अब अतीक और उसके भाई अशरफ के करीबी बिल्डरों के निर्माण पर बुलडोजर चलाने की योजना है।
PDA के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक 65 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को चिह्नित कर लिया गया है। इसे जल्द ही बुलडोजर से ध्वस्त कराने की तैयारी है।
PDA उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के मुताबिक, अवैध निर्माण करा रहे अतीक के करीबी बिल्डरों की सूची तैयार की जा रही है। जिन्होंने बिना नक्शा पास कराए निर्माण करा लिया है या निर्माण करा रहे हैं उसे पूरी तरह से ध्वस्त करा दिया जाएगा।
झलवा, धूमनगंज में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण
अतीक अहमद व अशरफ से जुड़े लोगों की ज्यादातर संपत्तियां झलवा, धूमनगंज क्षेत्र में हैं। इसके अलावा लूकरगंज, सिविल लाइंस, शाहगंज, चौक, बहादुरगंज, गौसनगर, करेली में भी अवैध संपत्तियां हैं। इन क्षेत्रों में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी है। इसमें कुछ बिल्डरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना नक्शा पास कराए ही बहुमंजिला इमारत खड़ी करा दी है, जिसे चिह्नित किया जा रहा है। इन लोगों को पीडीए की ओर से नोटिस भेजी जा रही है।
गुमराह करके अशरफ की जमीन बेच रहे दलाल
माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी के नाम अभी भी करोड़ों की संपत्तियां हैं। झलवा क्षेत्र में दलाल लोगों को गुमराह करके जमीन बेचने का काम कर रहे हैं। जो भी लोग जमीन खरीदने जाते हैं उन्हें यह बताया जाता है कि यह अशरफ दूसरे हैं न कि अतीक के भाई। यही कारण है कि ज्यादातर लाेग सच्चाई जानने के बाद वहां से हट जाते हैं और कुछ लोग फंस जा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.