आज सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम मंंदिर को उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। काशी में बाबा के द्वार से निकली जयकार संगमनगरी यानी प्रयागराज तक गूंजेगी। इसके लिए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ द्वारा प्रबंध किया गया है। यहां 60 फीट रोड राजरूपपुर स्थित हनुमान मंदिर में काशी में हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि प्रयागराजवासी काशी विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल हो सकें और इस शुभ बेला में साक्षी बनेंगे।
श्रद्धालु शिव मंदिर में पूजा अर्चना और करेंगे जलाभिषेक
कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के उपलक्ष्य में शहर पश्चिमी में भगवान शिव जी की पूजा,अर्चना और जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा पदयात्रा भी निकाली जाएगी। सुबह 11:15 बजे नकासकोना खुल्दाबाद से कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शुभारंभ करेंगे फिर करीब 1:15 बजे 60 फीट रोड, हनुमान मंदिर राजरूपपुर में संबोधन एवं प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण लोग सुनेंगे। बता दें कि वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम कारिडोर के रूप में और भव्य बनाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.