यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। इसमें गाड़ी संख्या 01025/01026 दादर-बलिया व 01027/01028 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। यह सभी प्रयागराज रूट से होकर गुजरती हैं इसलिए प्रयागराज समेत आसपास के कई शहरों के रेल यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं इसलिए इनके संचालन अवधि में विस्तार किया है।
जानिए, कौन सी ट्रेन कब चलेगी
01025 दादर-बलिया (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) 02.12.22 से 14.12.22 तक
01026 बलिया-दादर (बुधवार, शुक्रवार, रविवार) 04.12.22 से 16.12.22 तक
01027 दादर-गोरखपुर (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार) 01.12.22 से 15.12.22 तक
01028 गोरखपुर-दादर (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) 03.12.22 से 17.12.22 तक
एक माह में 37 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त
प्रयागराज मंडल में नवंबर माह में 37 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। बनी राम, शिवशंकर मिश्र व श्यामलाल को सुरक्षित ट्रेन संचालन हेतु एक्सीडेंट फ्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस माह सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को कुल लगभग 12 करोड़ 78 लाख रुपए का समापन भुगतान नियमानुसार डिजिटल माध्यम से किया गया। मंडल कार्यालय के मंडल सभागार में अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे द्वारा समापन भुगतान से संबंधित समस्त प्रपत्रों सहित फोल्डर एवं स्मृति चिह्न के रूप में गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सम्मान सहित सौंपा गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.