• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • Dadar Ballia Express Train Will Run Till December 14 Railway Administration Has Extended The Operation Period Of Four Special Trains, Gorakhpur Dadar Train Will Run Till December 15

14 दिसंबर तक चलेगी दादर-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन:रेल प्रशासन ने चार विशेष ट्रेनों के संचालन अवधि में किया है विस्तार, गोरखपुर-दादर ट्रेन 15 दिसंबर तक चलेगी

प्रयागराज6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। इसमें गाड़ी संख्या 01025/01026 दादर-बलिया व 01027/01028 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। यह सभी प्रयागराज रूट से होकर गुजरती हैं इसलिए प्रयागराज समेत आसपास के कई शहरों के रेल यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं इसलिए इनके संचालन अवधि में विस्तार किया है।

जानिए, कौन सी ट्रेन कब चलेगी

01025 दादर-बलिया (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) 02.12.22 से 14.12.22 तक

01026 बलिया-दादर (बुधवार, शुक्रवार, रविवार) 04.12.22 से 16.12.22 तक

01027 दादर-गोरखपुर (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार) 01.12.22 से 15.12.22 तक

01028 गोरखपुर-दादर (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) 03.12.22 से 17.12.22 तक

कर्मचारियों को सम्मानित करते रेलवे के अधिकारी।
कर्मचारियों को सम्मानित करते रेलवे के अधिकारी।

एक माह में 37 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त

प्रयागराज मंडल में नवंबर माह में 37 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। बनी राम, शिवशंकर मिश्र व श्यामलाल को सुरक्षित ट्रेन संचालन हेतु एक्सीडेंट फ्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस माह सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को कुल लगभग 12 करोड़ 78 लाख रुपए का समापन भुगतान नियमानुसार डिजिटल माध्यम से किया गया। मंडल कार्यालय के मंडल सभागार में अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे द्वारा समापन भुगतान से संबंधित समस्त प्रपत्रों सहित फोल्डर एवं स्मृति चिह्न के रूप में गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सम्मान सहित सौंपा गया।

खबरें और भी हैं...