इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में चल रहा छात्रों का आंदोलन शुक्रवार को 25वें दिन भी जारी रहा। अलग अलग तरीकों से छात्र अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर कर रहे हैं। अनशन पर बैठे चार छात्र नेता अजय यादव सम्राट, छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, सिद्धार्थ कुमार गोलू, तथा समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव शिव शंकर सरोज अनशन पर बैठे हैं।
आज छात्रों ने इन छात्रों की शवयात्रा निकाली। शवयात्रा को पूरे विश्वविद्यालय कैंपस में भ्रमण कराया गया। इतना ही नहीं छात्र इन छात्रों को शव मानकर उन्हें कंधे पर रखा। शरीर पर रामनामी कपड़ा भी रखा गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
दो गुट में हुए छात्र सभा के पदाधिकारी
शुक्रवार को सपा छात्र सभा के पदाधिकारी आपस में ही भिड़ गए। छात्र सभा का एक गुट पहले से ही संयुक्त संघर्ष समिति के साथ अनशन पर बैठा है। तो वहीं छात्र सभा का दूसरा गुट उसी के बगल में अलग से बैनर लगाकर अनशन पर बैठने की तैयारी कर रहा था। एक गुट ने इसका विरोध किया तो बवाल बढ़ गया। दोनों आपस में ही भिड़ गए और जमकर हाथापाई भी किए। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे। बता दें कि एबीवीपी और अपना दल (एस.) छात्र मंच के बैनरतले करीब एक दर्जन छात्र यहां अनशन पर बैठे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मिला समर्थन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का डेलिगेशन शुक्रवार को पहुंचा। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी विश्वविजय सिंह, प्रदेश चेयरमैन किसान कांग्रेस जगदीश सिंह, जिला अध्यक्ष वाराणसी राजेश्वर पटेल, शहर अध्यक्ष वाराणसी राघवेंद्र चौबे समेत अन्य लोग शामिल रहे।
विश्व विजय सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को हमारी नेता प्रियंका गांधी का बहुत पहले से ही समर्थन है और हम लगातार फीस वृद्धि की मांग को प्रत्येक जनपद एवं प्रत्येक पटल पर उठा रहे हैं कांग्रेस पार्टी छात्रों के हित में खड़ी है।
जगदीप सिंह ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यहां पर ज्यादातर छात्र किसान पृष्ठभूमि से आते हैं। क्षेत्र में सूखा पड़ा हुआ है ऐसे में फीस वृद्धि किसानों के ऊपर दोहरी मार है, जहां पर शिक्षा को मुफ्त कर देना चाहिए वहां फीस बढ़ाकर केंद्र सरकार शिक्षा का बाजारीकरण कर रही है।
यह छात्र रहे उपस्थित
इस मौके पर छात्र नेता हरेंद्र यादव, गोलू पासवान, विजयकांत, शिवबली, आकाश, राहुल पटेल ,अभिषेक यादव, यशवंत, आनंद सांसद, अनुराग, सत्यम कुशवाहा, अमित द्विवेदी, मसूद अंसारी, मनजीत पटेल, अशफाक खान, गौरव गोड,आशीष कुमार,अमित पाण्डेय,अनुराग,ज्ञान गौरव आदि लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.