अभी तक कोविड वैक्सीन न लगवाने वालों के लिए यह बुरी खबर है। अब तक जो मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, हमने उनकी सेहत की पड़ताल की तो पता चला कि जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई थी वे ज्यादा मुश्किल में हैं। मेरठ में 19 मरीज भर्ती हैं। इनमें सिर्फ 9 ने ही दोनों डोज लिए हैं। वाराणसी में भर्ती हुए सभी मरीज वैक्सीनेटेड हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि जो वैक्सीनेटेड हैं, वे जल्दी रिकवर कर रहे हैं।
प्रयागराज में लेवल थ्री के एसआरएन अस्पताल के ICU में इन मरीजों का इलाज भी चल रहा है। यह मरीज BiPAP मशीन पर रखे गए हैं। यहां कोविड के आठ मरीज भर्ती हैं और इसमें चार मरीजों ने वैक्सीन तो लगवाई थी लेकिन बाकी चार ने वैक्सीनेशन नहीं कराया था। एसआरएन अस्पताल के नोडल डा. सुजीत कुमार वर्मा ने बताया कि आठ मरीजों में तीन जो BiPAP पर हैं उनमें दो ने वैक्सीनेशन नहीं कराया था।
वैक्सीन लगवाने वाले मरीजों को ज्यादा खतरा नहीं
फिजिशियन डॉ. सुजीत कुमार बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में जिन्होंने वैक्सीन लगवा रखी है उन्हें ज्यादा खतरा नहीं है। वैक्सीन लगवाने वाले एक मरीज को भी बाईपैप मशीन रखा गया है लेकिन वह हार्ट अटैक के मरीज हैं और उनको कोविड हो गया।
भर्ती आठ मरीजों का यह हिस्ट्री
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.