अगर मेट्रीमोनियल साइट से आप शादी की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। मेट्रीमोनियल साइटों पर शातिर ठग लोगों को शादी के नाम पर झांसा देकर ठग रहे हैं। न सिर्फ ठग रहे हैं, बल्कि धमकी भी दे रहे हैं। प्रयागराज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। स्कॉटलैंड से एक युवक ने प्रयागराज की युवती को झांसा देकर 1.30 लाख की ठगी कर ली। कीडगंज इलाके में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वॉट्सऐप नंबर से शुरू हुई थी बात
कीडगंज के न्यू बैरहना निवासी युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि भारती मैट्रीमोनियल साइट से राजेश कुमार नटीश निवासी स्काटलैंड से वॉट्सऐप पर बात शुरू हुई। बातचीत के दौरान उसने इंडिया शिफ्ट होने की बात कही। 9 नवंबर को बोला कि मेरा कुछ जरूरी सामान पार्सल होना है। अपना पता दे दो उसी पते पर भेज देंगे। अब तो तुम्हारी और हमारी शादी होने वाली है। इस पर युवती ने भरोसे में आकर अपना पता दे दिया।
पासर्ल लेने के नाम पर मांगे 35 हजार रुपए
तीसरे दिन 11 नवंबर को युवती के पास 9233046518, 9233122192 से फोन आया। बोला कि आपको पार्सल लेने के लिए 35 हजार रुपए चुकाने होंगे। फिर उसने किसी रवि सिंह राजपूत के नाम पैसे ट्रांसफर करने के लिए मैसेज किया। इसके बाद एक और अज्ञात नबंर से फोन आया बोला की फारेन करेंसी है जिसके लिए आपको मनी लांड्रिंग सर्टिफिकेट बनवाना पडे़गा। उसके लिए 99 हजार रुपए अलग से देने होंगे। पीड़िता को धोखाधडी की जानकारी नहीं हुई और उसने गुगल-पे से 95 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पैसे ट्रांसफर होने के बाद ब्लॉक किया युवती का नंबर
बाद में जब युवक ने वाट्सएप पर बात करना बंद कर दिया और युवती को ब्लॉक कर दिया तब उसे लगा कि मेरे साथ ठगी हो गई है। फिलहाल युवती ने कीडगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कीडगंज पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस एंगल से भी छानबीन कर रही है कि युवक क्या वास्तव में स्कॉटलैंड का रहने वाला है या यहीं झारखंड के जामताड़ा जैसी जगहों से साइबर ठगी का गिरोह चला रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.