सात से 14 दिसंबर के मध्य ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया।| इसी क्रम में लखनऊ स्थित यूपीनेडा के प्रशिक्षण केन्द्र में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। यहां उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2021 का भी आयोजन किया गया। इसमें उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रयागराज मंडल को तीन कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसमें महाप्रबंधक कार्यालय उत्तर मध्य रेलवे ने सरकारी भवन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार, इटावा रेलवे स्टेशन ने वाणिज्यिक भवन - 20 से 100 किलोवाट श्रेणी में द्वितीय और प्रयागराज रेलवे स्टेशन ने वाणिज्यिक भवन-100 किलोवाट से अधिक श्रेणी में तृतीय पुरस्कार हासिल किया है| इन पुरस्कारों में 10 श्रेणी में विभिन्न उपक्रमों को पुरस्कार से सम्मानित गया। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से ये पुरस्कार वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर एसके सिंह ने प्राप्त किया |
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी और ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में गति बनाए रखने का आह्वान किया । प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर सतीश कोठारी और मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने भी इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी।
इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच में यात्रा करने की व्यवस्था
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से कुछ ट्रेनों में अनारक्षित यात्रा करने की सहूलियत होगी। गाड़ी संख्या 14111 प्रयागराज से झांसी, 14112 झांसी से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन, यह 16 दिसंबर 21 से प्रभावी होगा। गाड़ी संख्या 14163 प्रयागराज से मेरठ सिटी तक 20 दिसंबर से प्रभावी होगी। 11109 झांसी लखनऊ जंक्शन 23 दिसंबर से एवं 12195 आगरा फोर्ट से अजमेर जाने वाली ट्रेन में अनारक्षित यात्रा की सहूलियत 16 दिसंबर से मिलेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.