उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त को राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके चलते सभी सरकारी ऑफिस, बैंक, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट भी एक दिन के लिए बंद रहेगा। कोर्ट ने अपनी सभी सुनवाइयों की तारीखें आगे बढ़ा दी हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी आदेश में कहा है कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच भी 23 को बंद रहेगी। हाईकोर्ट के साथ ही साथ प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में भी अवकाश रहेगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।
दरअसल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर एक दिन का सार्वजनिक अवकाश व तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसके तहत कोर्ट, सरकारी ऑफिस, बैंक, शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।
20 को लिस्टेड मुकदमे 24 अगस्त को सुने जाएंगे
इससे पूर्व हाईकोर्ट में 19 अगस्त को पड़ने वाले मोहर्रम के अवकाश को 20 अगस्त को कर दिया था। जो मुकदमे 20 अगस्त को सुनवाई के लिए लिस्टेड थे, उन्हें 24 अगस्त को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है। यह आदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एमएन भंडारी ने दिया था। पहले मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त को निर्धारित किया गया था। 21 अगस्त को शनिवार व 22 अगस्त को रविवार होने के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट सीधे 23 अगस्त यानी सोमवार को खुलना था। अब जबकि 23 को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है तो अब कोर्ट मंगलवार 24 अगस्त को खुलेंगे। इस आशय की अधिसूचना महानिबंधक ने जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक 23 अगस्त को अवकाश के कारण इस दिन सूचीबद्ध मुकदमे 25 अगस्त को सुने जाएंगे, जबकि 25 अगस्त के मुकदमे 26 अगस्त को सुने जाएंगे।
लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्द
उधर, लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर नई तारीखें जारी कर दी हैं। अब यह प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को अपने पूर्व निर्धारित समय और केंद्र पर आयोजत की जाएगी। वहीं, पीएचडी के साथ-साथ होने वाली डिप्लोमा व सेमेस्टर परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
क्लास - साल/ सेमेस्टर - पहले की तारीखें - बदली तारीख
बीए - छठा सेमेस्टर -23 अगस्त - 24 अगस्त
बीपीएड - प्रथम सेमेस्टर (सीसी 103) -23 अगस्त - 27 अगस्त
एमए इन एचसीवाईसी - चौथा सेमेस्टर (द्वितीय प्रश्न पत्र) – 23 अगस्त - 29 अगस्त
पीजी डिप्लोमा इन योग : द्वितीय सेमेस्टर (द्वितीय प्रश्न पत्र) -23 अगस्त -29 अगस्त
सर्टिफिकेट इन योग : द्वितीय प्रश्न पत्र – 24 अगस्त - 28 अगस्त
23 अगस्त को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश
बता दें, बीते दिन शनिवार रात पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने लखनऊ के PGI में अंतिम सांस ली। शोक की लहर के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक की। जिसमें तीन दिन के राजकीय शोक का प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के प्रदेश के लिए, देश के लिए, भारतीय राजनीति के लिए किए गए योगदान के प्रति श्रद्धांजलि देने के साथ सोमवार को नरोला गंगा के तट पर अंतिम संस्कार किया गया। 23 अगस्त को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा, जिससे हर व्यक्ति अपने दिवंगत नेता को श्रध्दांजलि अर्पित कर सके। 23 अगस्त को सभी सरकारी ऑफिस, बैंक, शिक्षण संस्थान आदि बंद रहेंगे
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.