स्वास्थ्य महकमा व नगर निगम प्रशासन डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में एक साथ डेंगू के तीन मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने जनपद का मऊ सरैया क्षेत्र डेंगू संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि डेंगू पर स्थिति नियंत्रण में है। वर्ष 2021 में 20 सितंबर तक डेंगू के 153 मामले मिले थे जबकि इस बार 20 सितंबर तक 79 मामले ही डेंगू के मिले हैं। इनमें से 59 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 20 लोगों का उपचार चल रहा है।
मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा रंजना पटेल व एकता शर्मा एवं कैंटोमेंट जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया कि मऊ सरैया क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में बुखार ग्रसित होकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। सीएमओ डॉ. नानक सरन के नेतृत्व में चिकित्सकों कि टीम के साथ जिला मलेरिया विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर चार दिन का विशेष अभियान चलाया। इसमें मोहल्ले के सभी बुखार पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर इन सभी का उपचार किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सकों की ओर से बुखार के मरीजों को काढ़ा चूर्ण बाटा व गिलोय व काढ़ा वितरित किया गया।
18 गंभीर मरीज मिलने के बाद अलर्ट
डॉ. आनंद ने बताया कि लगातार चार दिनों तक अलर्ट मोड पर कार्य करते हुए क्षेत्र के 400 घरों में सर्वे कर 300 घरों में कीटनाशक का छिड़काव कराया गया। नगर निगम ने सम्पूर्ण क्षेत्र की नालियों व अन्य जल जमाव वाले स्थान पर फॉगिंग कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। 25 घरों में डेंगू का लार्वा भी पाया गया। मिले सभी जल श्रोतों को समाप्त किया गया। इस व्यापक अभियान में मऊ सरैया क्षेत्र में 18 गंभीर व डेंगू के लक्षण युक्त मरीजों के रक्त सैंपल डेंगू जांच के लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेंट भेजे गए। इनमें से तीन लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। इसे देखते हुए क्षेत्र को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है। ताकि लोग सचेत रहें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.