CBI ने मंगलवार को प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में आरोपियों से पूछताछ की। CBI ने तीनों आरोपियों आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी से पहले पुलिस लाइन के अलग-अलग कमरों में पूछताछ की। फिर तीनों को एक साथ बैठाकर देर रात तक सवाल पूछे।
इस दौरान जांच एजेंसी ने थर्ड डिग्री का प्रयोग नहीं किया, लेकिन फिर भी सीडी और नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल करने के सवाल पर आनंद गिरि कई बार फूट-फूटकर रोया। हर बार यही कहता रहा कि मैंने अपने गुरु को ब्लैकमेल नहीं किया। मेरे पास कोई सीडी नहीं है।
वीडियो और सीडी होने की बात से आनंद गिरि ने किया इनकार
CBI अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस लाइन ले जाने के बाद आनंद गिरि को अलग बिठाकर उसे चाय-बिस्किट ऑफर किया गया। उसने कुछ नहीं लिया और चुप रहा। इसके बाद अफसरों की टीम ने आनंद से पूछताछ शुरू की। CBI के अफसरों ने एक ही सवाल को अलग-अलग टाइम पर कई बार पूछा।
इस दौरान आनंद गिरि ने CBI के सवालों का जवाब तो दिया, लेकिन ब्लैकमेलिंग और महिला के साथ वीडियो बनाने वाली बात को नकार दिया। जब CBI ने थोड़ी सख्ती की, तो आनंद की आंखों में आंसू आ गए। उसने पुलिस को बताया कि वह अपना मोबाइल और लैपटॉप पहले ही पुलिस को दे चुका है और उसके पास ऐसा कोई वीडियो और सीडी नहीं है।
CBI ने पूछा- कैसे बने महंत
CBI ने आनंद से साधु, संत और महंत बनने की कहानी पूछी। आनंद ने अपने साधु बनने से लेकर निरंजनी अखाड़े से जुड़ने और फिर महंत नरेंद्र गिरि के संपर्क में आकर, लेटे हनुमान मंदिर में ‘छोटे महाराज’ बनने की पूरी कहानी बयान की।
इसके बाद मठ में जमीन बेचने से लेकर छोटे बड़े सभी विवादों की एक-एक परत CBI के अफसरों ने खोलनी शुरू की। महंत नरेंद्र गिरि से उसके संपर्क बिगड़ने के पीछे आनंद ने कई लोगों का हाथ बताया। आशीष गिरि के कथित सुसाइड केस में जांच की मांग करने पर दोनों के संबंध में और खटास आई थी।
CBI ने पूछी समझौते के पीछे की कहानी
CBI ने आनंद गिरि से पूछा कि उसके अपने गुरु से रिश्ते कैसे खराब हुए। वो तो उसे बहुत मानते थे? आनंद ने CBI के सवालों का जवाब तो दिया पर बीच-बीच में अटक जा रहा था। CBI ने आनंद के अखाड़े से निष्कासन के बाद उसके द्वारा मीडिया को दिए गए बयानों का भी संज्ञान लिया। इस दौरान आनंद गिरि ने यह भी बताया कि कैसे बाद में कुछ लोगों के प्रयास से लखनऊ में दोनों में लिखित समझौता हुआ, लेकिन गुरु जी ने उसे दोबारा मठ और अखाड़े में प्रवेश नहीं दिलवाया।
CBI के 12 प्रमुख सवाल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.