प्रयागराज में हरी सब्जियों के भाव कम हो गए। शनिवार को हरी सब्जियों के दामों में काफी गिरावट आई है। यहां सब्जी मंडी में 3 रुपये किलो के भाव से कद्दू बिक रहा तो वहीं नेनुआ और भिंडी जैसी हरी सब्जी 5 रुपये किलो के हिसाब से बेची जा रही है। इतना ही नहीं तरबूज और खीरा के भाव भी घट कर 5 रुपये किलो तक आ गए हैं। यानी इन दिनों हरी सब्जियों का सेवन भरपूर मात्रा में लेते रहें ताकि स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहे। डाक्टर भी इन दिनों अस्पताल आने वाले मरीजों को यही सलाह दे रहे हैं कि हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करते रहें।
फल एवं सब्जी मंडी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह की अपेक्षा हरी सब्जियों के भाव में काफी गिरावट आ गई है।
जानिए आज का मंडी का भाव
सब्जी | दाम |
टमाटर | 20 रुपये किग्रा |
खीरा और तरबूज | 5 रुपये किग्रा. |
कद्दू | 3 रुपये किग्रा. |
बैगन | 10 रुपये किग्रा. |
भिंडी | 5 रुपये किग्रा. |
नेनुआ | 5 रुपये किग्रा. |
मिर्चा | 12 रुपये |
पत्ता गोभी | 25 रुपये किग्रा. |
शिमला मिर्च | 20 रुपये किग्रा. |
लोकल खरबूजा | 8 रुपये किलो |
गोल्डन खरबूजा | 12 रुपये किलो |
पेट्रोल और डीजल मूल्य में स्थिरता
प्रयागराज में शनिवार को पेट्रोल डीजल के दामों में स्थिरता बनी रही। फुटकर में प्रयागराज में आज शनिवार को 105.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आज CNG 84 रुपये प्रति किग्रा. है। लगातार CNG के दामों में वृद्धि होती जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.