अब आमने-सामने छात्र संगठन:इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के विरोध में 25वें दिन अनशन पर बैठे छात्र

प्रयागराज8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अभी तक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 400% फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का अनशन जारी है। आज यानी शुक्रवार को अनशन का 25वां दिन है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकल सका है। दूसरी ओर अब छात्र संगठन आपस में विवाद कर लिए हैं। कई छात्र संगठन आपस में ही अंदरूनी लड़ाई लड़ने लगे हैं। गुरुवार को ही ABVP और NSUI के कार्यकर्ता और पदाधिकारी विवाद कर बैठे।

छात्र नेताओं का कहना है कि यदि इसी तरह से आपस में विवाद करते रहे तो आंदोलन की रफ्तार धीमी हो जाएगी। इसका फायदा विश्वविद्यालय प्रशासन को होगा। गुरुवार को NSUI (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष ने ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के लोगों को गुंडा कहा। इसके बाद मामला और बिगड़ गया।

अध्यक्ष ने वीडियो वायरल कर ABVP पर साधा निशाना
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व उपाध्यक्ष और NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ABVP पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि जिला प्रशासन की मध्यस्थता पर यूनिवर्सिटी प्रशासन हम सभी के डेलिगेशन से बात करने पर तैयार हो गया था। जिस डेलिगेशन में छात्र संघ संयुक्त संघर्ष समिति, ABVP, अपना दल (एस.) छात्र मंच के प्रतिनिधि शामिल थे। ABVP के लोग लगातार अराजकता करने लगे और दरवाजा पीटने लगे। तभी विश्वविद्यालय प्रशासन के मुख्य पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों के साथ यह गुंडागर्दी भी किए।

यूनिवर्सिटी कैंपस में तीन जगहों पर अनशन
कैंपस में तीन जगहों पर इस समय अनशन चल रहा है। ABVP के बैनरतले छात्र कैंपस के अंदर बैठे हैं। वहीं अपना दल (एस.) छात्र मंच के छात्र संघ भवन के गेट पर ताला बंद कर अनशन दे रहे हैं। संयुक्त छात्र संघर्ष समिति (एनएसयूआई, समाजवादी छात्र सभा आदि) के बैनरतले 6 सिंतबर से छात्र संघ भवन के पास छात्र फीस वृद्धि के विरोध में अनशन पर बैठे हैं। सबकी मांग एक है कि फीस वृद्धि कम किया जाए, लेकिन एकजुटता न होने की वजह से इनकी आवाज और ऊपर तक नहीं पहुंच पा रही है।

खबरें और भी हैं...