डीएलएड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से:​​​​​​​मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश, संस्थान का आवंटन ऑनलाइन काउंसिलिंग से

प्रयागराज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण सात सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगा। - Dainik Bhaskar
प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण सात सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगा।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण 2021 में प्रवेश के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 20 जुलाई 2021 से शुरू हो रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त है।

मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि पहले की तरह शैक्षिक मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का आवंटन ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाएगा।

पिछले साल शून्य था डीएलएड का सत्र

पिछले साल डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) प्रशिक्षण-2020 का सत्र शून्य घोषित कर दिया गया था। प्राथमिक डीएलएड प्रशिक्षण 2021 में प्रवेश की खातिर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज की ओर से विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। 20 जुलाई को दोपहर बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और इसी के साथ अभ्यर्थी आवेदन शुल्क भी जमा कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 अगस्त होगी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त होगी। आवेदन को पूरा कर उसका प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2021 होगी।

काउंसिलिंग का पहला चरण 18 अगस्त से 30 अगस्त

अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में काउंसिलिंग का पहला चरण 18 अगस्त से 30 अगस्त तक होगा। पहले चरण की काउंसिलिंग में आवंटित किए गए संस्थानों में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और प्रवेश की प्रक्रिया छह सितंबर तक पूरी करनी होगी। इस दौरान संस्थानों को प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का विवरण भी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण सात सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगा।

5 महत्वपूर्ण फैक्ट

  1. कुल सीट- 2,42000
  2. कुल डायट - 67
  3. डायट मे कुल सीट - 12600
  4. निजी क्षेत्र के डीएलएड कालेज - 3,000
  5. निजी क्षेत्र के डीएलएड मे कुल सीट -2,29,400
खबरें और भी हैं...