देश के जाने माने कवि पद्मश्री सुनील जोगी व गायक नितिन मुकेश आज यानी मंगलवार को प्रयागराज आ रहे हैं। वह आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में आयोजित कला उत्सव एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शहर के सीएवी इंटर कालेज में पहुंच रहे हैं। इनकी प्रस्तुतियों को सुनने शहर के बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हो रहे हैं।
कला उत्सव में 750 कलाकार लेंगे हिस्सा
प्रयागराज से शुरू हो रहे कला उत्सव में विभिन्न शहरों से आए 750 कलाकार भी पहुंच गए हैं। कला यात्रा दोपहर दो बजे केपी काॅलेज मैदान से निकलेगी जो महात्मा गांधी मार्ग पर मेडिकल कॉलेज चौराहा से लाउदर रोड होते हुए भरद्वाज आश्रम चौराहा, थार्नहिल मार्ग, चंद्रशेखर आजाद पार्क द्वार, हिंदू हॉस्टल चौराहा, लोक सेवा आयोग, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस होते हुए सीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचेगी। यहां यात्रा का समापन होगा और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
दिखेगी विभिन्न राज्यों की कलाएं
मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि के मुताबिक, इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की कलाओं की झलकियां दिखेंगी। उत्तर प्रदेश समेत पंजाब, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति देंगे। शाम छह बजे सुनील जाेगी राष्ट्रभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत करेंगे और 6:30 बजे मुंबई से आए गायक नितिन मुकेश की प्रस्तुति होगी। रात आठ बजे कार्यक्रम का समापन होना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.