प्रयागराज में 20 दिन बाद कोरोना वायरस ने एक बार फिर शहरियों की चिंता बढ़ा दी है। 24 घंटे के अंदर तीन नए केस सामने आए हैं। कोरोना लक्षण वाले 3337 लोगों के सैलों की जांच की गई। जिसमें तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, दूसरी तरफ डेंगू के मरीजों की संख्या भी कम नहीं हो रही है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी लैब की एलाइजा टेस्ट में 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। यह मरीज शहर के स्वराजनगर, मुठ्ठीगंज, चर्चलेन, भुलई का पुरवा, कीडगंज के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के कोटवा बनी, कोरांव व करछना के रहने वाले हैं। अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या 463 तक पहुंच चुकी है।
ऐसे कैसे कोरोना मुक्त होगा प्रयागराज
अक्टूबर की पहले दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी थी। औसतन प्रतिदिन एक कोरोना संक्रमित मिल रहे थे लेकिन अचानक एक साथ तीन मरीजों के मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई।
क्योंकि विभाग को यह अनुमान था कि यदि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में जल्द ही प्रयागराज कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। अब यदि इस तरह मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई तो वह दिन दूर नहीं जब कोरोना फिर से जनपद वासियों पर हावी हो सकता है।
मास्क लगाने में हो रही लापरवाही, सतर्क रहने की है जरूरत
जिला क्षय रोग अधिकारी व कोविड-19 के नोडल डाॅ. एके तिवारी ने बताया कि सड़क हो या अस्पताल हर जगह मास्क लगाने में लोग लापरवाही कर रहे हैं। मास्क दूसरों को दिखाने के लिए नहीं हमें अपनी सुरक्षा के लिए लगाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव में हमे कोई लापरवाही नहीं करनी है।
कोरोना मरीजों का आंकड़ा
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.