प्रयागराज के करबला पुलिस चौकी इंचार्ज जगनारायण सिंह की जो पिस्टल शनिवार को चोरी हुई थी वह बरामद हो गई। पिस्टल चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि पति पत्नी थे। यह दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। जबकि इसमें शामिल एक तीसरा युवक अभी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस खोज कर रही है।
दरअसल, शनिवार को चौकी इंचार्ज के कार से मंदर मोड़ निवासी विशाल सोनकर व उसकी पत्नी बबिता ने पिस्टल चुरा लिया था, इसमें तीसरा निहाल भी शामिल था। इसके बाद भयभीत चौकी इंचार्ज लापता हो गए थे। चौकी इंचार्ज के खिलाफ भी इसके लिए एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
पुलिस लगातार पिस्टल चोरी करने वाले की खोज में लगी थी। CCTV फुटेज के आधार पर पता चला कि प्रयागराज के प्लेटफार्म नंबर के बाहर खड़ी दारोगा की कार से इन लोगों ने पिस्टल चोरी की थी।
चौकी इंचार्ज की थी लापरवाही
चौकी इंचार्ज 21 जनवरी को अपने निजी कार से माघ मेला क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर वह अपनी कार खड़ी कर बाहर मोबाइल पर बात करने लगे। तभी वहां विशाल और उसकी पत्नी बबिता ने कार का दरवाजा खोलकर चौकी इंचार्ज की सरकारी पिस्टल को गायब कर दिया। जब चौकी इंचार्ज दोबारा कार में बैठे तो देखे वहां से पिस्टल चोरी गई थी। वह इसकी जानकारी किसी को दिए बगैर उसी दिन शाम से ही लापता हो गए और मोबाइल आफ कर दिए। इस मामले में चौकी इंचार्ज की लापरवाही भी सामने आई।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि के निर्देशन के बाद चौकी इंचार्ज जगनारायण सिंह के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में मुकदमा लिखा गया। जब मंगलवार को चौकी इंचार्ज वापस लौटे तो उन्हें निलंबित कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल
खुल्दाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुराग शर्मा, निरीक्षक दीनदयाल सिंह, उप निरीक्षक अमित सिंह, लालभरत यादव, धीरेंद्र यादव, अजय कुमार, स्वाती सिंह और सौरभ कुमार।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.