दो दिन से लगातार खराब मौसम का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों पर भी पड़ा है। लगातार हो रही बारिश और कम दृश्यता के कारण शुक्रवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक भी नागरिक विमान लैंड नहीं हो सका। केवल मुंबई के लिए एक फ्लाइट ही रवाना की जा सकी। दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को खराब मौसम और प्रयागराज एयरपोर्ट पर फिसलन के कारण लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। एक तो खराब मौसम ऊपर से अचानक से रद की गईं फ्लाइट्स के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
साढ़े चार बजे की फ्लाइट और एक बजे बताया कैंसिल
एस चांद एंड कंपनी के हेड ऑपरेशंस तरनजीत सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि हम प्रयागराज में दो दिन पहले यहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू करने आए थे। हमारे साथ हमारे विकास पब्लिशिंग हाउस के DGM एचआर मुदित कुलश्रेष्ठ भी थे। हमारी शाम को 4:35 पर नई दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट थी। हम दो बजे होटल छोड़ने के लिए तैयारी ही कर रहे थे।
करबी 1:30 बजे मेल आया कि सॉरी, आपकी फ्लाइट कैंसल हो गई है। असुविधा के लिए खेद है। हमें फोन भी नहीं किया गया। हमारे तो होश उड़ गए। कहां हम 6 बजे दिल्ली पहुंचने की तैयारी में थे। अचानक से हमारा सारा प्लान फेल कर दिया।
विमान रद होने का एक मैसेज तक नहीं किया
मुदित कुलश्रेष्ठ ने बताया कि हमारा दिल्ली पहुंचना अर्जेंट था। अचानक से फ्लाइट कैंसिल होने के कारण हमें काफी परेशानी हुई। हमारे पास करीब डेढ़ बजे मेल आया कि फ्लाइट रद कर दी गई है। न तो मैसेज आया और न ही इंडिगो की तरफ से एक फोन कॉल। कोई जरूरी नहीं है कि हम हर समय मेल खोलकर बैठे हों। यह विमानन कंपनी का गैर जिम्मेदाराना रवैया है।
प्रयागराज से 12 में से 11 फ्लाइट्स कैंसिल
गुरुवार की सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को भी बारिश के कारण सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। आफत की इस बारिश के कारण प्रयागराज से सिर्फ मुंबई की फ्लाइट को छोड़कर 11 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। संगम नगरी में लगातार हो रही बारिश के कारण एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भी जमा हुआ दिखाई दिया। फिसलन के कारण सभी फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। दिल्ली से आ रही फ्लाइट को भी लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा।
जानिए कहां-कहां की फ्लाइट्स हुईं प्रभावित
3200 यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स के रद होने से करीब 3,200 यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। किसी का दफ्तर छूटा तो किसी की मीटिंग। प्रयागराज एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने बताया कि दृश्यता कम होने और खराब मौसम के कारण हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा होती है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से विमान सेवाओं को रद किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.