• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • President Prayagraj Visit Updates : President Ram Nath Kovind Visited Keshari Nath Tripathi's House And Visited, Said – We Have Learned A Lot From You In Advocacy, Organization And Politics

प्रयागराज में केशरी नाथ त्रिपाठी के घर पहुंचे राष्ट्रपति:30 मिनट की मुलाकात में ताजा हुईं वर्षों पुरानी यादें, कोविंद ने हाल-चाल लिया; बोले-वकालत,संगठन और राजनीति में आपसे बहुत कुछ सीखा

प्रयागराज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जब केशरी नाथ त्रिपाठी के घर पहुंचे तो उन्होंने महामहिम का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। - Dainik Bhaskar
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जब केशरी नाथ त्रिपाठी के घर पहुंचे तो उन्होंने महामहिम का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

यूपी की राजनीति में अपनी वकालत, संगठन और प्रखर बुद्धि के लिए जाने जाने वाले केशरी नाथ त्रिपाठी से मिलने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खुद उनके घर पहुंचे। पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी ने जब ये कहा कि आप राष्ट्रपति रहते मेरे घर आए इसके लिए आपको धन्यवाद तो रामनाथ कोविंद ने कहा सर, आप संगठन, वकालत और राजनीति में मेरे सीनियर रहे हैं। हमने आपसे बहुत कुछ सीखा है। आपसे मिलने और आपको देखने की बहुत इच्छा थी, सो चला आया।

आप जल्दी स्वस्थ हो जाइए, हम फिर मिलेंगे

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल रहे पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के घर आज शाम को 4:30 बजे पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे। करीब 30 मिनट की मुलाकात में राष्ट्रपति ने पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी का न सिर्फ हाल चाल पूछा, बल्कि संगठन और वकालत के दौरान की कई पुरानी बातों पर भी चर्चा की। पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आप जल्दी स्वस्थ हो जाइए हम फिर मिलेंगे।

संगठन में भी दोनों नेता काम कर चुके हैं साथ

पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने करियर की शुरुआत एक अधिवक्ता के रूप में की थी। यूपी की राजनीति में संगठन के पुरोधा रहे दोनों नेता राजनीति के अच्छे जानकार हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनका पुराना नाता है। केसरीनाथ त्रिपाठी जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे तो उनके कार्यकाल के दौरान रामनाथ कोविंद संगठन में उपाध्यक्ष और महामंत्री के रूप में उनके साथ काम कर चुके हैं।

जब केशरी नाथ बिहार के राज्यपाल थे तो उनके बाद वहां का राज्यपाल रामनाथ कोविंद को ही बनाया गया था। राष्ट्रपति से उनकी अंतिम बार मुलाकात पश्चिमी बंगाल का राज्यपाल रहते हुए हुई थी।

केवल रोस्टेड काजू-बादाम खाया

पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी के घर खानपान की व्यवस्था देख रहे अनुज माथुर ने बताया कि 30 मिनट की मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केवल पंडित जी के आग्रह पर रोस्टेड काजू बादाम ही लिया। मेन्यू में तो बहुत कुछ था, लेकिन लंच लेट करने के कारण राष्ट्रपति ने और कुछ भी नहीं लिया। ग्रीन टी ऑफर की गई पर उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया।

खबरें और भी हैं...