• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • Salary Of Negligent Executive Engineer Withheld DM Of Prayagraj Gave Instructions In The Meeting Of The District Environment Committee, The Negligence Of The Engineer Of Pollution Control Board Was Found

लापरवाही करने वाले अधिशासी अभियंता का रोका वेतन:प्रयागराज के डीएम ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक में दिए निर्देश, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता की मिली लापरवाही

प्रयागराज6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
संगम सभागार में जिलाधिकारी ने की बैठक। - Dainik Bhaskar
संगम सभागार में जिलाधिकारी ने की बैठक।

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पौधारोपण की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी तक हुए पौधारोपण में से कितने का सत्यापन हो चुका है तथा जितने पौधों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है, उनका सत्यापन कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियंता का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। ठोस अपशिष्ट एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग की टीम को अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण हेतु संयुक्त रूप से कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है।

सड़कों के निर्माण में नहीं हो लापरवाही : DM

जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी एवं एनएच के अधिकारियों से कहा है कि जहां-जहां पर भी सड़कों के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, वहां पर मानक का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जहां पर सड़कें खराब हो गयी है, उसको तत्काल ठीक करा लिया जाये। उन्होंने एआरटीओ प्रशासन को जो भी गाड़िया निर्धारित समयसीमा से अधिक पुरानी हो गयी है, उनमें से कितनी गाड़ियों का चालान किया गया है, का डाटा कल तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने नदियों के सौन्दर्यीकरण की समीक्षा करते हुए उपरदहा हंडिया तहसील एवं मैलहा फूलपुर तहसील में जो झील है, उसके सौन्दर्यीकरण के कार्यों का प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, डीएफओ महावीर कौजलगी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...