• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • Students Flurry Of Questions In Career Choupal Choupal Organized By Medha Foundation In Ishwar Sharan College, Prayagraj, Expert Guides The Students

कॅरियर चौपाल में छात्रों ने लगाई सवालों की झड़ी:प्रयागराज के ईश्वरशरण कॉलेज में मेधा फाउंडेशन की ओर से लगी चौपाल, एक्सपर्ट ने किया छात्रों का मार्गदर्शन

प्रयागराज6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेधा लर्निंग फाउंडेशन ने ईश्वरशरण पीजी कॉलेज परिसर में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को कॅरियर चौपाल का आयोजन किया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के करीब आधा दर्जन एक्सपर्ट भी शामिल किए गए थे जो छात्रों को उनके बेहतर कॅरियर के लिए सही सुझाव दिए। इसमें 150 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिन्होंने कॅरियर से जुड़े सवाल किए। छात्रों ने एक्सपर्ट के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। इसके पूर्व इस कॅरियर चौपाल का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद शंकर सिंह ने किया। मेधा की एरिया मैनेजर मनीषा सिंह ने इस मुहिम के बारे में जानकारी दी।

प्राचार्य ने दिए सफलता के सूत्र

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद शंकर सिंह ने छात्रों को उदाहरण के साथ सफलता का सूत्र बताया। उन्होंने कहा कि कॅरियर बेहतर हो इसके लिए एक छात्र हमेशा तत्पर रहता है लेकिन उसे कॅरियर के साथ समाज के लिए कुछ करना होगा। उन्होंने इसके लिए लघु कथा भी छात्रों को सुनाई। उन्होंने कहा- कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता सिर्फ उसे तल्लीनता से करने की जरूरत है। एरिया मैनेजर मनीषा सिंह ने कहा, मेधा फाउंडेशन की नींव आज से आज से 10 साल पहले लखनऊ में रखी गई थी, जो कई राज्यों में छात्रों के बीच में काम कर रही है।

धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट कृष्णा कुमार जायसवाल ने दिया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की कन्वेनर डॉ. रचना सिंह, विशेष सिंह, एना राय चौधरी, शिवांश निगम, शशांक यादव, आलोक त्रिपाठी आदि रहे।

खबरें और भी हैं...