कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मंगलवार को पोषण आहार वितरण के मेगा अभियान का आयोजन हुआ। जहां 25 टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया व टीबी मरीजों के स्वास्थ्य एवं पोषण का ख्याल रखने वाले छह निक्षय मित्र को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सिपू गिरी ने निक्षय मित्र के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने किया।
“हर बीमारी की जड़ है कुपोषण व गंदगी”
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह ने कहा कि “कुपोषण व गंदगी हर बीमारी की जड़ है। बीमारी को हराना है तो अच्छा पोषण शरीर को देना होगा व अपने व्यवहार में स्वछता लानी होगी। टीबी को हराने में पोषण व स्वच्छता की भूमिका सबसे अहम है। साथ ही टीबी से बचाव के लिए बच्चों को बीसीजी का टीका जरूर लगवाएं। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं सभी टीबी मरीजों से यह अपील करता हूं की सभी टीबी मरीज अपने पोषण का ख्याल रखें व अपनी टीबी की दवा का नियमित सेवन करें।
इलाज न मिलने पर हमसें करें शिकायत : CDO
CDO सिपू गिरी ने कहा कि टीबी मरीज इलाज के लिए दवा या पोषाहार न मिलने की समस्या होने पर वह सीधे मुख्य चिकित्सा अधिकारी या मुझसे शिकायत करें। आज जिन निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया है टीबी मरीज को गोद लेने वाले वह निक्षय मित्र मरीज के संपर्क में रहते हुए उन्हें दवा के नियमित सेवन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक माह समय पर टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार देकर लाभवांदित कर रहे हैं। केंद्र सरकार की निक्षय पोषण योजना व निक्षय मित्रों के सहयोग से टीबी मरीज को पूरा पोषण मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने टीबी मरीजों से कहा कि विभाग निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान टीबी मरीजों के बैंक खाते में 500 रुपये प्रतिमाह भेज रही है।
बोले DTO- टीबी मुक्त गांव के लिए करना होगा प्रयास
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमृतलाल यादव ने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए सर्वप्रथम एक-एक गांव का चयन कर लें और उसे टीबी मुक्त करने का प्रयास करें। जिला समन्वयक एसके सैमसन, आशीष सिंह, धीरेन्द्र सिंह, समर, संदीप व अन्य रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.