प्रयागराज मेडिकल डायरेक्टरी एक ऐसी पुस्तक है जिसमें जिले भर के डाक्टरों का पूरा विवरण मिलेगा। इससे आमजन आसानी से यह समझ सकता है कि किस बीमारी के लिए कौन कौन से डाक्टर शहर में हैं और कहां मिलेंगे। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज की रिटायर्ड शोध अधिकारी डा. शांति चौधरी द्वारा तैयार की गई इस पुस्तक का लोकार्पण सोमवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी द्वारा किया गया।
पूर्व राज्यपाल ने कहा कि ज्यादातर लोग समझ नहीं पाते हैं कि वह किस बीमारी के लिए किस डाक्टर को दिखाएं। ऐसे में यह मेडिकल डायरेक्टरी उनकी मदद करेगा। कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इस पुस्तक के पहले संस्करण का लोकार्पण भी मेरे द्वारा ही किया गया था और चौथे संस्करण का लोकार्पण भी मैं ही कर रहा हूं। इस पुस्तक को देखकर यह लगता है कि यह निश्चित रूप से डाक्टर शांति चौधरी की कर्मठता, लगन एवं उनकी निष्ठा का प्रतिफल है । जन सामान्य के लिए इसकी उपयोगिता अधिक है साथ ही चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले लोगों के परस्पर संपर्क में भी यह सहायक है । मेडिकल डायरेक्टरी के विषय में जानकारी देते हुए डा. शांति चौधरी ने कहा कि मेडिकल डायरेक्टरी वर्ष 2000, 2005, 2012 के बाद अब 2021 में प्रकाशित हुई ।
सभी चिकित्सा पद्धति के डाक्टरों का है संगम
डा. शांति ने बताया कि इस पुस्तक में सिर्फ एलोपैथ ही नहीं बल्कि होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, यूनानी आदि चिकित्सा पद्धति के डाक्टरों का सगंम है। इसमें चिकित्सा से जुड़े विभिन्न क्षेत्र एनेस्थीसिया, हृदय रोग, त्वचा रोग, दंत रोग, नाक कान गला रोग, उदर रोग, स्त्री रोग कैंसर, नेत्र रोग अस्थि रोग, बाल रोग, पैथोलॉजी, मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, मनोरोग, छाती रोग, रेडियोलॉजी, सर्जरी, गुर्दा रोग आदि के विशेषज्ञों नाम , योग्यता, पता , फोन नंबर , ईमेल फाेटो के साथ दिया गया है । तकनीकी क्षेत्र से जुड़े सुनने व नज़र की जांच करने वाले, फिजियोथिरेपिस्ट, आहार विशेषज्ञ अल्ट्रासाउंड वह पैथोलॉजी सेंटर्स, प्राइवेट नर्सिंग होम, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की सूची भी इसमें प्रकाशित है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों की सही जानकारी देने का मेरा एक प्रयास है। समाज सेवा के इस संकल्प में मैं कितनी सफल हो सकी यह तो डायरेक्टरी का इस्तेमाल करने वाला ही समझ सकता है। इस अवसर पर पार्षद आनन्द घिल्डियाल, आलोक चतुर्वेदी, डा. श्वेता चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.