वाराणसी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के कारण 6 रेल गाड़ियों को रद किया गया है। कई के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वाराणसी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के अंतर्गत प्लेटफार्म संख्या 4 और तीसरे FOB के निर्माण के कारण 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक (30दिनों) का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। यही कारण है कि निम्नलिखित रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से रद्द/परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
ये गाड़ियां रद्द रहेंगी
13346/सिंगरौली-वाराणसीएक्सप्रेस
16/11/2022से 15/12/2022 तक।
13344/शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस
16/11/2022से 15/12/2023 तक।
13345/वाराणसी-सिंगरौलीएक्सप्रेस
16/11/2022से 15/12/2024
13343/वाराणसी-शक्तिनगर एक्सप्रेस
16/11/2022से 15/12/2025 तक।
ये रेलगाड़ियों परिवर्तन मार्ग से चलेंगी
12670/छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
वाराणसी जंक्शन -बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज जंक्शन से
16, 21, 23, 28, 30 नवंबर को चलेगी।
इसके अलावा 5, 07, 12 व 14 दिसंबर को चलेगी।
12669/चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
प्रयागराज जंक्शन-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन
नवंबर -19, 21, 26, 28 को चलेगी। दिसंबर - 3, 5, 10, 12
को चलेगी।
12165/लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज जंक्शन -माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन होकर चलेगी। यह ट्रेन नवंबर 17, 18, 21, 24, 25, 28 को चलेगी।
दिसंबर 1, 2, 5, 8, 9, 12 को चलेगी।
12166/ गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस
वाराणसी जंक्शन -बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज जक्शन होकर
नवंबर -18, 19, 22, 25, 26, 29 व दिसंबर 2, 3, 6, 9, 10, 13 को चलेगी। 19305/डॉ. अम्बेडगर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस
औडिहार-जौनपुर जंक्शन -ज़फराबाद-सुल्तानपुर
नवंबर 17, 24 व दिसंबर 1, 8 को चलेगी।
19306/कामाख्या–डॉ.अम्बेडगर नगर एक्सप्रेस
सुल्तानपुर-ज़फराबाद-जौनपुर जंक्शन -औडिहार
नवंबर 20 को जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.