प्रयागराज में अब यूनानी चिकित्सा पद्धति से भी दंत रोग का बेहतर इलाज संभव होगा। शासन की अनुमति के बाद यहां हिम्ममतगंज स्थित राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में डेंटल यूनिट (दंत चिकित्सा इकाई) स्थापित की गई है। यहां इलाज में प्रयोग होने वाले संशाधन व चिकित्सा टीम भी उपलब्ध है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इस नए यूनिट का उद्घाटन किया।
बोले मंत्री, 2022 में मैं फिर आऊंगा…
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यूपी में विधानसभा का जो चुनाव होने जा रहा है यह यह इंसानियत वर्सेज नफरत का है। उन्होंने कहा कि शहर पश्चिमी में हमने पूरी गुंडागर्दी खत्म कर दिया है अब यहां के लोग सुकून की सांस ले रहे हैं। मंत्री ने स्वीकार किया कि हमारी सरकार में अभी कुछ चीजें अधूरी रह गई हैं, जिसे 2022 के चुनाव के बाद पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि मुझे आयुष मंत्रालय भी मिल जाए तो इसे और बेहतर करने के लिए मैं पूरी जान लगा दूंगा क्योंकि यह मेरी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इस मौके पर पार्षद अखिलेश सिंह, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, डॉ. अहमद अली जैदी, प्राे. वहीद अहमद, डॉ. आसिफ हुसैन उस्मानी, मोहम्मद अहमद, डॉ. बेलाल अहमद, डॉ. प्रेमलता श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन डॉ. शमीम अहमद ने किया।
यूपी का पहला डेंटल यूनिट प्रयागराज में
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनवार अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दो राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज हैं। एक लखनऊ में दूसरा प्रयागराज में। यह डेंटल यूनिट प्रदेश का पहला यूनिट होगा। अभी इस तरह से लखनऊ के यूनानी काॅलेज में डेंटल यूनिट नहीं है। यह हमारे मेडिकल कॉलेज के लिए व शहर के लाेगों के लिए एक उपलब्धि है।
पिछले साल शुरू हुआ था ईएनटी डिपार्टमेंट
बता दें कि पिछले साल इस मेडिकल कॉलेज में ही ईएनटी (नाक, कान व गला) का डिपार्टमेंट बना था। यहां ईएनटी में पीजी की पढ़ाई भी शुरू की गई थी। निदेशक, यूनानी सेवाएं डॉ. एमएस हयात ने बताया सरकार आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दे रही है। यूनानी मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न सुविधाएं भी मिल रही हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.