जब प्रयागराज से 120 मिलोमीटर दूर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर रहे थे। वहीं संगम नगरी में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अफसरों का घेराव किया। अपनी सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया और योगी-मोदी, हाय-हाय के नारे भी लगाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बड़ी संख्या में पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब वह 15 दिसंबर से लखनऊ में कूच करेंगी और अपने हक के लिए आवाज उठाएंगे।
सरकार नहीं पूरा कर सकी घोषणा पत्र का वायदा
धरना प्रदर्शन आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन प्रयागराज के बैनर तले किया गया। नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के मंडल सरंक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार विगत चुनावी घोषणा पत्र में यह वायदा की थी कि उनकी सरकार बनने पर 120 दिन के भीतर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा लेकिन सरकार बनने के साढ़े चार साल बीत गया लेकिन यह वायदा सरकार भूल गई। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सुशीला देवी, मंडल उपाध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह, मौजीलाल रावत समेत अन्य शामिल रहे।
इन मांगों के समर्थन में चल रहा आंदोलन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.