भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:गोड़वा गांव के सामने रेलवे लाइन पर अंडर पास पुलिया बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

फूलपुर, प्रयागराज13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रयागराज जिले के गंगापार थरवई थाना क्षेत्र के गोड़वा गांव के सामने रेलवे लाइन पर अंडर पास पुलिया बनाने के लिए किसानों ने मांग किया। क्षेत्र के किसानों ने प्रदर्शन कर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सालिकराम यादव के अध्यक्षता में क्षेत्रीय किसानों ने गोड़वा गांव में प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि 4 हजार किसानों की खेती गांव के रेलवे लाइन के उस पार है। किसानों को रेलवे लाइन पार करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

10 वषों में रेलवे लाइन पार करते समय लगभग 25 लोग रेल के चपेट में आ गए। जिससे किसानों को खेती करने में दिक्कत होती है। इस रेलवे लाइन पर अंडर पास पुलिया निर्माण होना चाहिए। जिससे गोड़वा, मनसैता, थरवई, मिताई का पूरा, डूडीबाग, बाकरगंज, टिकुरी दर्जनों गांव के किसान अंडर पास पुलिया से खेती के लिए आवागमन कर सके।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सालिकराम यादव ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक विवेक यादव को ज्ञापन सौंपा। स्टेशन अधीक्षक ने अपने उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दिया। सालिकराम यादव ने कहा कि अगर जल्द ही रेलवे अधिकारी रेलवे लाइन पर अंडर पास पुलिया नहीं बनवाते है। तो हम सभी किसान 5 अप्रैल को उग्र प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष लालचंद्र यादव, जिलाध्यक्ष संजय यादव, डा. लाल प्रसाद यादव, गुन्जा पटेल, शिवशंकर यादव, रूपनाथ यादव, रामचन्द्र यादव, राकेश यादव, बृजेश कुमार, छेदीलाल यादव, रामखेलावन, सुरेश कुमार यादव, गिरधारी लाल यादव, ज्ञान सिंह यादव आदि किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...