उतराव थाना क्षेत्र के खोदाययपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक पशुपालक की भैंस खोलकर पिकअप वाहन पर लाद लिया। लेकिन पशु को ले जाते समय पशुपालक ने मोटरसाइकिल से पीछा किया तो अज्ञात चोरों ने वाहन से ही ईंट पत्थर चलाते हुए उसे घायल कर दिया और भैंस लेकर फरार हो गए।
उक्त गांव निवासी मूलचंद सोनकर की भैंस रात में घर के सामने से ही अज्ञात चोरों ने खोलकर सड़क पर खड़ी पिकअप पर लाद रहे थे कि कुछ आवाज सुनकर मूलचंद की नींद खुली तो वह उक्त लोगों की आवाज दी इतने में चोरों ने भैंस को पिकअप वाहन से लेकर चल दिए मूलचंद ने बाइक से उन लोगों का पीछा किया तो सौरा तिराहे पर पहुंचते ही अज्ञात चोरों ने वाहन में रखे ईंट, पत्थर से मूलचंद के ऊपर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे अन्य स्वजनों ने इलाज के लिए एक पास के अस्पताल में ले गए।मौका पाकर अज्ञात चोर फूलपुर की तरफ भाग गए।क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी और लूट की घटनाएं आए दिन हो रही है। इस संबंध मे थाना अध्यक्ष उतराव श्रावन कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश पुलिस कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों का जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.