महराजगंज में नवनिर्माण पुल के पास मिला युवक का शव:पास में ही बाइक भी थी, स्पीड तेज होने के चलते अनियंत्रित होकर बाइक फिसली

महराजगंज (रायबरेली)10 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गोलहा गांव के पास बन रहे नवनिर्माण पल पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला। युवक के शव के पास ही एक मोटरसाइकिल भी मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गोलहा गांव के पास बन रहे नहर पर पुल का है। यहां पर आज सुबह बाइक सवार युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, युवक की शिनाख्त मनोज कुमार निवासी रुकुनपुर बैखरा के रूप में हुई है। वहीं एकत्रित भीड़ में लोगों का कहना था कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी, इसलिए बाइक अनियंत्रित हो गई और फिसल गई। यह घटना रात्रि की है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक आशीष मलिक मैं फोर्स के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पहचान हो गई है। परिजनों को सूचित किया गया है।

खबरें और भी हैं...