रायबरेली की सरेनी विधानसभा के बहाई क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की महासभा आयोजित हुई। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर प्रभारियों ने जनसमूह एकत्रित किया। हजारों की संख्या में लोगों ने इस जनसभा में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान भीमराव अंबेडकर विधानसभा परिषद सदस्य राजेंद्र गौतम ने विधानसभा प्रभारी ठाकुर प्रसाद यादव को प्रत्याशी घोषित किया। बता दें, प्रत्याशी घोषित किए गए ठाकुर प्रसाद यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा के प्रत्याशी रहे हैं, जो दूसरे नंबर पर थे। अबकी बार फिर से बसपा ने ठाकुर प्रसाद यादव को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है।
विपक्षियों को दिखाया जनबल
जनसभा के दौरान बसपा ने विपक्षियों को अपना जनबल दिखाया गया। यहां पर बसपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बसपा नेताओं ने कहा कि सत्ता पक्ष ने गरीब व पिछड़ों को दबाया है। अब बहन मायावती को मुख्यमंत्री 2022 में बनाना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में विधानसभा परिषद के सदस्य भीमराव अंबेडकर, मुख्य ब्लॉक क्वार्डिनेटर राजेन्द्र गौतम व पूर्व एमएलसी नौसाद अली रहे व जिला अध्यक्ष बालकुमार सहित कई बसपा नेता मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.