रायबरेली में दो पक्षों में मारपीट:दोनों परिवारों के बीच चल रहा था जमीनी विवाद, पुलिस की मौजूदगी में हो गई मारपीट, चार घायल

रायबरेली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रायबरेली में दो पक्षों में मार - Dainik Bhaskar
रायबरेली में दो पक्षों में मार

रायबरेली जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष मारपीट करते रहे। हालांकि किसी तरह पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट

बता दें कि मामला जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का है। यहां गांव के रहने वाले दो परिवारों में जमीनी विवाद चल रहा था। शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर आना पड़ा। पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझा ही रही थी कि पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्ष मारपीट करने लगे।

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

इस दौरान दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों पक्षों को शांत करा पाई। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

खबरें और भी हैं...