उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक पिता ने भागकर प्रेमी से मिलने गई बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिवारवालों ने लहूलुहान हालत में घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है।
रात में घर से हो गई थी गायब
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी मोहम्मद सलीम पर अपनी ही बेटी आफरीन (18 साल) पर हमला करने का आरोप है। पीड़िता ने बताया कि बुधवार रात वो घर से भागकर प्रेमी सलमान से मिलने गई थी। उसके घरवालों को इसकी जानकारी हो गई, जिसके बाद वो लोग उसकी तलाश करने लगे। कुछ समय बाद जब वो घर लौटी तो उसके पिता ने उसपर हमला कर दिया।
दूसरे गांव में रहता है लड़की का प्रेमी
आफरीन का प्रेमी सलमान पड़ोस के गांव गंगापुर का रहने वाला है। जिससे उसका सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। ये बात जानने के बाद आफरीन के पिता मोहम्मद सलीम ने बेटी के सर पर गड़ासे से वार कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। परिवार वाले उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने उसे रायबरेली जिला अस्पताल भेजा है। यहां उसका इलाज चल रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.