रायबरेली जिले के भदखोर थाना क्षेत्र के डीह जगदीशपुर गांव में लकड़ी से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि मकान में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में ड्राइवर भी बच गया।
ओवरलोड थी ट्रैक्टर-ट्रॉली
बता दें कि घटना भदखोर थाना क्षेत्र के डीह जगदीशपुर गांव की है। रविवार को गांव निवासी प्रेम कुमार यादव के घर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर घुस गई। पीड़ित प्रेम कुमार यादव ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लकड़ी लदी हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरलोड थी। ढ़ाल की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर की ओर चला आया। ब्रेक नहीं लगने के कारण घर की बाउंड्री से टकरा कर गड्ढे में चला गया। गनीमत रही कि घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए।
रोज रात में निकल रही हैं ट्रैक्टर लदी गाड़ियां
वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर भी बच गया। प्रेम कुमार ने बताया कि अक्सर इधर से गुजरने वाले ट्रैक्टर ड्राइवरों को गाड़ी धीमी चलाने के लिए बोला जाता है, लेकिन यह लोग नहीं सुनते हैं। तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से लकड़ी लदी 5-6 गाड़ियां सुबह तीन बजे से रोज निकल कर जा रही हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.