अमेठी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया। इस विमान को ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। हादसा फुरसतगंज के कठुआ में हुआ है। ट्रेनी पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। विमान नीचे गिरने के बाद मौके पर गांव के लोग जमा हो गए।
कोई एयरक्राफ्ट पर चढ़ गया, तो कोई पायलट की सीट पर बैठ गया। इसके वीडियो और फोटो फेसबुक और ट्विटर पर वायरल होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर एयरपोर्ट के अधिकारी पहुंच गए।
सेल्फी लेते गांव वालों को काबू करना हुआ मुश्किल
सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे पर फुरसतगंज के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी। तभी तकनीकी समस्या आ गई। जिसकी वजह से अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लेकिन एयरक्राफ्ट अनियंत्रित हो गया। जो जमीन पर आ गिरा। लोग विमान के साथ सेल्फी लेने के लिए बेकाबू नजर आए। जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
ग्रामीण बोले- नीचे गिरते विमान को देखकर डर गए
ग्रामीण राहुल, अभिषेक और अमित ने बताया कि आसमान में उड़ता हुआ एयरक्राफ्ट अचानक नीचे गिरने लगा। हम काफी डर गए। उस ओर गांव के लोगों ने दौड़ लगा दी। हिचकोले खाते हुए ये विमान जमीन पर गिरा। पायलट को सुरक्षित निकाला गया। कोई चोटें नहीं आई हैं।
एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि उड़ान भरते समय तकनीकी समस्या होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। जांच की जा रही है, क्या-कैसे हुआ? अभी इसकी सही जानकारी नहीं हो पाई है। जांच के बाद सही जानकारी दी जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.