घूस लेते सीसीटीवी में कैद हुए दारोगा:रायबरेली में दारोगा ने ली 20 हजार रुपए घूस, वायरल हुआ वीडियो; अब तक नहीं हुई कार्रवाई

रायबरेली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घूस लेते सीसीटीवी में कैद हुए दरोगा। - Dainik Bhaskar
घूस लेते सीसीटीवी में कैद हुए दरोगा।

रायबरेली जिले में जगतपुर कोतवाली में तैनात दारोगा कृष्ण मोहन त्रिपाठी पर 20 हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगा है। दारोगा कृष्ण मोहन त्रिपाठी का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जगतपुर कोतवाली पर तैनात हैं दारोगा

बता दें कि जगतपुर कोतवाली में तैनात दारोगा कृष्ण मोहन त्रिपाठी अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इनकी कार्यशैली पर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। ताजा मामला 20 हजार रुपए घूस लेने का है। आरोप है कि दारोगा कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए घूस ली। इस वीडियो भी वायरल हो रहा है।

अभी तक नहीं आया आधिकारिक बयान

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दारोगा कृष्ण मोहन त्रिपाठी और एक अन्य व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है। तभी वहां पर एक और व्यक्ति आकर कुर्सी पर बैठ जाता है। थोड़ी देर की बातचीत के बाद व्यक्ति दारोगा कृष्ण मोहन त्रिपाठी के हाथ में पैसे लेता है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

खबरें और भी हैं...